अगर आपने SSC Stenographer Exam 2025 दिया है तो खुश हो जाइए, क्योंकि आधिकारिक ने Answer Key जारी कर दी है अब आप आसानी से अपना अनुमानित स्कोर खुद निकाल सकते हैं। और कोई भी गलती पर आप Objection कर सकते है
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Stenographer Grade C & D परीक्षा 2025 की Answer Key जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर लॉगिन करके अपनी Answer Key देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
📲 Answer Key कैसे डाउनलोड करें?
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएँ।
होमपेज पर “SSC Stenographer Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें।
अपनी User ID और Password डालकर लॉगिन करें।
अब आप Answer Key देख सकते हैं और PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
⏳ Objection Raise करने की सुविधा
अगर आपको किसी प्रश्न/उत्तर में गलती लगती है, तो आप objection raise कर सकते हैं।
SSC ने objection window भी ओपन की है।
इसके लिए निर्धारित शुल्क प्रति प्रश्न ₹100/- रखा गया है।
objection केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएँगे।
📅 महत्वपूर्ण तिथियाँ
Answer Key जारी होने की तिथि: 23 अगस्त 2025
Objection करने की अंतिम तिथि: 28 अगस्त 2025 तक
✅ Direct Link
👉 SSC Stenographer Answer Key 2025 – Direct Link
👉 अगर आपने परीक्षा दी है तो अभी तुरंत Answer Key डाउनलोड करें।
👉 इस जानकारी को अपने दोस्तों और Telegram/WhatsApp ग्रुप में शेयर करें ताकि वो भी ये जानकारी देख सखे ।